“DD India will be available in Bangladesh and South Korea and BTV World and KBS World will be available in India”
भारत सरकार ने हाल ही में एक महत्वपूर्ण एग्रीमेंट बांग्लादेश और साउथ कोरिया के साथ साइन किया है जिसके तहत अब डी डी इंडिया पहुचेंगा साउथ कोरिया और बांग्ला देश में।
साथ ही साथ, भारत सरकार भी बांग्लादेश और साउथ कोरिया के टीवी चैनल्स “KBS World” और “BTV World” को डी डी फ्रीडिश के द्वारा भारत में प्रसारित करेगी।
ये जानकारी श्री प्रकाश जावड़ेकर जी ने मीडिया को दी और ट्विटर पर भी लोगो को बताया।
जैसा की आप जानते है की पहले डी डी इंडिया का प्रसारण हिंदी में होता था जो एक जनरल एंटरटेनमेंट (GEC) चैनल था पर अब ये चैनल करेंट अफेयर्स और इंग्लिश न्यूज़ के लिए परिवर्तित हो गया है। जिसका सबसे बड़ा फायदा भारत को ही होगा क्युकी दुनिया को भारत की उन्नति और गति के बारे में जानकारी रहेगी। जिससे अंतर्राष्ट्रीय निवेशक भारत की उन्नति देखकर आकर्षित होंगे।
आ रहा है इंटरनेशनल टीवी चैनल “KBS World ” आपके डी डी फ्रीडिश पर
इन सबके साथ साथ भारत के लोगो को भी साउथ कोरिया और बांग्लादेश की कला, संस्कृति , विज्ञान आदि के बारे में जानने का अवसर मिलेगा.
अगर आप डी डी फ्रीडिश के अंतर्राष्ट्रीय चैनल्स के बारे में और अपडेटस पढ़ना चाहते है तो यहाँ क्लिक करे।
Keep visit us for more updates on KBS World and BTV World. For updated DD Freedish TV channels list, you can check here.