अगर आपको भोजपुरी मूवी पसंद है तो खुश हो जाइये। क्युकी B4u Television network ने अपना नया टीवी चैनल (B4U Bhojpuri) डी डी फ्री डिश पर लांच कर दिया है। हाल की दिनों में देखने को मिल रहा है की जो भी नए टीवी चैनल्स लांच होते है वो डी डी फ्रीडिश प्लेटफार्म का सहारा लेते है मतलब डी डी फ्रीडिश (DD Freedish) को नए टीवी चॅनेल्स का लांच पेड भी कह सकते है।
पर दुःख की बात है ये है की जैसे ही ये चैनल्स अच्छा परफॉर्म करने लगते है पेड में बदल जाते है, मतलब डी डी फ्रीडिश के देखने वालो की भावनाओं के साथ खिलवाड़ होता रहता है। जिसका ताज़ा उदहारण डी डी फ्रीडिश के सबसे पुराने और लोकप्रिय चैनल्स (स्टार उत्सव , ज़ी अनमोल आदि ) के हटने का है
खैर छोड़िये, पहले B4U Bhojpuri चैनल की नयी फ्रीक्वेंसी नोट कीजिये।
Satellite Name – GSAT 15
Position – 93.5 East
LNB Frequency – 09750-10600
TP Frequency – 11470
POL – V
Symbol Rate (SR) – 29500
Mode – FTA
Quality – MPEG-2