अगर आप भोजपुरी फिल्मो के शौकीन है तो खुश होने का मौका अब आपको है क्युकी डी डी फ्रीडिश पर एक नया भोजपुरी मूवी चैनलज़ी बायोस्कोप आ रहा है 21 दिसंबर से।
” कॉमेडी अऊर ड्रामा बा मस्त, डांस अऊर एक्शन बा ज़बरदस्त| ले के मनोरंजन के तोप, आ गईल बा Zee Biskope, 21 दिसम्बर से, आठों पहरिया लूटा लहरिया|” ( source : Facebook)
हमने आपको पहले ही सूचित कर दिया था की ज़ी बायोस्कोप चैनल डी डी फ्रीडिश के चैनल नंबर 31 पर उपलब्ध होगा और अगर आप इस चैनल के स्लॉट को नहीं प्राप्त कर पा रहे है तो ज़ी बायोस्कोप चैनल की फ्रीक्वेंसी हमने नीचे दी है आप अपने सेट-टॉप बॉक्स को निम्न फ्रीक्वेंसी डालकर दुबारा ट्यून कर सकते है। ट्यून करने का तरीका भी यहाँ से देख सकते है।
ज़ी बायोस्कोप चैनल की फ्रीक्वेंसी और चैनल नंबर –
चैनल नंबर – 31
सेटेलाइट की दिशा – 93.5°E
सेटेलाइट का नाम – G-Sat 15
फ्रीक्वेंसी – 11170
सिग्नल की धुरी – Vertical
प्रतिक दर (SR) – 29500
पिक्चर क्वालिटी – MPEG-2
टेक्नोलॉजी – DVB-S
तो बस इन्तजार कीजिये 21 दिसम्बर का। डी डी फ्री डिश की नयी चैनल लिस्ट अपडेट की हुयी आप यहाँ से देखसकते है। आप अपने सुझाव या विचार कमेंट में पोस्ट कर सकते है और अपने मित्रो को (Share) बताना न भूले।