Quantcast
Channel: The Freedish.com
Viewing all articles
Browse latest Browse all 57

आ रहा है इंटरनेशनल टीवी चैनल "KBS World "आपके डी डी फ्रीडिश पर

$
0
0

आ रहा है इंटरनेशनल टीवी चैनल “KBS World ” आपके डी डी फ्रीडिश पर

कोरियाई ब्रॉडकास्टिंग सिस्टम (केबीएस) और प्रसार भारती ने दक्षिण कोरिया में डीडी इंडिया चैनल और भारत में केबीएस वर्ल्ड चैनल के प्रसारण की सुविधा देने पर सहमति व्यक्त की है। इसके लिए दक्षिण कोरिया के राष्ट्रीय सार्वजनिक प्रसारक कोरियन ब्रॉडकास्टिंग सिस्टम (Korean Broadcasting System – KBS) ने अपने समकक्ष प्रसार भारती (Doordarshan) के साथ KBS World टीवी चैनल के साथ भारतीय बाजार में प्रवेश करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

kbs world youtube, kbs world drama, kbs world drama list, kbs world tv schedule, kbs world drama list 2019, kbs world channel number, kbs world, kbs korean drama

यह कोरिया के नवीनतम और सबसे लोकप्रिय कार्यक्रमों के लिए काफी अच्छा चैनल है, इससे भारतीय और कोरियाई लोगो की संस्कृति का आदान प्रदान होगा और साथ साथ अंतराष्ट्रीय लेवल का मनोरंजक कार्यक्रम भी देख सकेंगे. KBS World (KBS का अंग्रेजी चैनल) को जल्द ही डीडी फ्री डिश के माध्यम से प्रसारित किया जाएगा! बदले में, DD India कोरिया में KBS के MyK, ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगा।

ये जानकारी KCC India ने अपने ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट से साझा की.

सो अब जल्दी ही कुछ जरुरी औपचारिक प्रक्रियाओं के बाद आपको एक नया इंटरनेशनल चैनल आपके डी डी फ्री डिश पर देखने को मिलेगा.

अब डीडी इंडिया चैनल पहुचेंगा बांग्लादेश और साउथ कोरिया में भी।

जाने डीडी फ्री डिश में मार्च से कौन से चैनल आये और कौन से गए? 

KBS WORLD(English channel of KBS) को आप यूट्यूब चैनलपर लाइव देख सकते है, वहाँ पर इसके प्रोग्राम्स की लिस्ट भी है।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 57

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>